सबसे अमीर गणपति! 66 किलो गोल्ड और 296 किलो चांदी से किया श्रृंगार, आप भी देखें वीडियो

Ganesh Chaturthi 2022: देश में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार मनाया जाता है।

Ganesh Chaturthi 2022 Ganesh murti in Mumbai with 66 kilo gold and 296 kilo silver
सोने-चांदी से लदे श्री गणेश, कराया 316 करोड़ का इंश्योरेंस 

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में गणपति बप्पा को प्रथम पूजनीय देवता माना जाता है। 31 अगस्त से देश में गणेशोत्सव शुरू हो गया है। मान्यताओं है कि इसी दिन भगवान श्री गणेश का जन्म हुआ था। मुंबई के किंग्स सर्कल इलाके में गौड़ सारस्वत ब्राह्मण (GSB) सेवा मंडल द्वारा लगाए गए मुंबई के 'सबसे अमीर' गणेश पंडाल ने रिकॉर्ड 316.40 करोड़ रुपये का इंश्योरेंस कवर लिया है। इस मूर्ति को देखने के लिए भक्त दूर- दूर से आ रहे हैं। मंडल द्वारा परंपरागत रूप से गणेश मूर्ति को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) समारोह के लिए सोने और अन्य कीमती सामग्रियों के गहनों से सजाया जाता है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर