नई दिल्ली। डॉलर इंडेक्स 20 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स की वैल्यू डॉलर की चाल को दर्शाता है। डॅालर इंडेक्स बढ़ने से डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो जाता है। रूसी रूबल और ब्राजीलियन रियल को छोड़कर कई देशों के करेंसी में गिरवाट देखने को मिली है । 105 के ऊपर डॉलर इंडेक्स से भारत के लिए खतरा बढ़ेगा। रुपया कल रिकॉर्ड 77.52 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन महीनों में यह दूसरी बार है जब भारतीय रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा है। भारतीय मुद्रा के कमजोर होने की वजह वैश्विक परिस्थितियां हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।