नई दिल्ली। जनता को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। आगे पाम तेल की कीमत (Palm Oil Price) में और गिरावट हो सकती है। दरअसल इंडोनेशिया ने एक्सपोर्ट टैक्स छूट की समय सीमा को बढ़ा दिया है, जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है। पाम ऑयल के स्टॉक को कम करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 31 अक्टूबर तक एक्सपोर्ट टैक्स छूट जारी रखने का फैसला लिया गया है। इससे पाम तेल की सप्लाई में इजाफा होगा। मलेशियाई पाम तेल फ्यूचर्स ऊपरी स्तरों से पांच फीसदी तक लुढ़क गया है। पाम तेल के दाम घटना एफएमसीजी कंपनियों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि एससे लागत में कमी आएगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।