ET Now Swadesh के खास शो Market Chat में आज Global Foray के फाउंडर & Chairman पशुपति आडवाणी के साथ Exclusive बातचीत हुई, इस बातचीत में उन्होंने कहा कि Share Market में उथल-पुथल के बाद भी घबरानें की जरुरत नहीं है, निवेशक SIP जारी रखें, गिरावट पर Discipline के साथ खरीदारी कर सकते हैं। मेरे पोर्टफोलियो में लॉन्ग टर्म के शेयर ज्यादा हैं, इसके साथ ही उन्होंने आपने पसंद के शेयर पर निवेश की सलाह दी, पशुपति आडवाणी ने Tata Group और HDFC Bank की नए लिस्टेड IPOs पर उनका नजरिया भी बताया, Reliance- Aramco डील पर पशुपति आडवाणी का मानना है कि डील होने की संभावना ज्यादा, इससे दोनों कंपनियों को फायदा मिलेगा, इसके अलावा शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी भी दी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।