खुल गया KFC-Pizza Hut चलाने वाली कंपनी सैफायर फूड्स का IPO, CFO विजय जैन से Exclusive बातचीत

Sapphire Foods IPO: सैफायर फूड्स इंडिया के सीएफओ विजय जैन और ग्रुप CEO संजय पुरोहित ने ईटी नाउ स्वदेश के साथ खास बातचीत की। उन्होंने कंपनी की आगे की योजना बताई।

KFC, Pizza Hut operator Sapphire Foods IPO
KFC, Pizza Hut operator Sapphire Foods IPO (Pic: iStock) 

Sapphire Foods IPO: आज KFC और पिज्जा हट (Pizza Hut) आउटलेट्स ऑपरेटर Sapphire Foods India का IPO खुल गया। आप इसमें 11 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं। इस आईपीओ का मूल्य बैंड 1,120 रुपये से 1,180 रुपये है। कंपनी का 2,073 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। एंकर आवंटन में सिंगापुर सरकार, फिडेलिटी फंड, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड सहित कुल 53 एंकर निवेशकों ने भाग लिया। सैफायर फूड्स इंडिया के सीएफओ विजय जैन और ग्रुप CEO संजय पुरोहित ने ईटी नाउ स्वदेश को बताया कि कंपनी 10 राज्यों में KFC और 11 राज्यों में  पिज्जा हट का संचालन करती है। आने वाले समय में बड़े और छोटे शहरों में और स्टोर्स खोलने की भी योजना है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर