Latent View की आज Share market में शानदार लिस्टिंग, ₹197 के इश्यू प्राइस के मुकाबले 169% प्रीमियम के साथ ₹512 पर लिस्ट, कंपनी डिजिटल सेगमेंट में विस्तार कर रही है, कंपनी के मैनेजमेंट से जानिए उनके फ्यूचर ग्रोथ प्लान्स? बता दें कि शेयर बाजार में गिरावट के दौर और पेटीएम के फ्लॉप शो के बावजूद Latent View Analytics के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की मंगलवार को शानदार लिस्टिंग हुई है. लिस्टिंग होते ही इसमें निवेशकों का धन ढाई गुना से ज्यादा हो गया. पिछले हफ्ते गुरुवार को पेटीएम (Paytm) की लिस्टिंग ने निवेशकों को बहुत निराश किया था क्योंकि पहले ही दिन यह 2150 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 27 फीसदी से अधिक टूटकर 1560 रुपये पर बंद हुआ था.
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।