लग्जरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ब्रांड ऑटोमोबिली पिनिनफैरिना Automobili Pininfarina ने 2019 जेनेवा मोटर शो में Battista नाम की लग्जरी ईवी को अनवील किया है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे तेज कार है. इसकी स्पीड मौजूदा फॉर्मूला 1 रेस कार से भी ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि Battista 2 सेकेंड से भी कम वक्त में 0 से 62 mph यानी 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेगी। Mahindra Group के Chairman Anand Mahindra ने इस सुपर कार की पहली झलक दुनिया को दिखाई और कहा कि यह हमारा भविष्य है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।