ET Now Swadesh के साथ आज आज Maruti Suzuki के सीनियर ED Shashank Srivastava ने Exclusive बातचीत की, जिसमें उन्होंने सुजुकी के नवंबर बिक्री, कोरोना के कारण सेल्स में आई कमी, कंपनी द्वारा चौथी तिमाही में बढ़ाई गई कीमतों सहित कई सवालों के जवाब दिए। Shashank Srivastava ने बताया कि इस साल जनवरी में 4 फीसदी और अप्रैल में 5 फीसदी और सितम्बर में 9 फीसदी कीमत बढ़ाई गई है। इसके बाद भी कंपनी के पास 2.5 लाख से ज्यादा की बुकिंग पेंडिंग है। मार्किट में CNG के करों की मांग बढ़ रही है हालांकि कमोडिटी भी महंगे हो गए हैं, ग्रोथ की बात करते हुए Shashank Srivastava ने कहा कि रूलर की ग्रोथ अर्बन से बेहतर है, इसके अलावा उन्होंने बाजार को लेकर अपनी राय दी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।