New Agriculture Laws To Be Repealed: PM Narendra Modi ने 19 नवंबर को देश के नाम संबोधन में तीनों विवादित कृषि कानूनों (Farms Laws) को वापस लेने का एलान किया था. अब PM Narendra Modi के इस ऐलान के क्रियान्वयन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. आज PM Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet Meeting) की बैठक होनी है और बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के लिए एक बिल को मंजूरी दिए जाने की संभावना है. बिल को कैबिनेट की मंजूरी के बाद संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा जिसके बाद तीनों कृषि कानून विधिवत रूप से खत्म हो जाएंगे.
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।