Corporate Chat: NielsenIQ के साउथ एशिया लीड दिप्तांशु रे के साथ खास बातचीत

बिजनेस
Updated Dec 06, 2021 | 12:17 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

NielsenIQ के साउथ एशिया लीड दिप्तांशु रे से जानें किस सेगमेंट में सबसे तेज कंज्प्शन रिकवरी देखने को मिली?

Rural Market में कंपनियां क्यों बढ़ा रही हैं फोकस? | Diptanshu Ray, NielsenIQ
Rural Market में कंपनियां क्यों बढ़ा रही हैं फोकस? | Diptanshu Ray, NielsenIQ 

सबसे तेजी से बढ़ने वाले कंज्यूमर मार्केट की लिस्ट ने भारत टॉप पर है, भारत के बाद चीन दूसरे नंबर पर और इंडोनेशिया तीसरे नंबर पर है, भारत में कोरोना के बाद सबसे तेज कंज्प्शन रिकवरी देखने को मिली, इसपर NielsenIQ के साउथ एशिया लीड दिप्तांशु रे ने Exclusive जानकारी ET Now Swadesh के साथ साझा की, उन्होंने बताया कि रुरल मार्केट में कंपनियां फोकस बढ़ा रही हैं जिसकी वजह से भारत का कंज्यूमर मार्केट तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके अलावा किन सेगमेंट्स में जारी रहेगी Revenge Buying? अगले तिमाही और FY23 में कैसा रहेगा कंज्प्शन ट्रेंड? क्या हैं Consumption Drivers और Influence करने वाले Factors? इन सभी सवालों के भी जवाब दिए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर