सीबीआई ने NSE Scam मामले में देश में जगह-जगह पर क्यों मारे छापे?

बिजनेस
Updated May 23, 2022 | 11:50 IST

सीबीआई ने देश की कई जगहों पर NSE स्कैम से जुड़े मामले में छापेमारी की। ये स्कैम 75 हजार करोड़ का बताया जाता है। साथ ही मामले में NSE के कई सीनियर अधिकारी फंसे हैं।

नई दिल्ली। सीबीआई (CBI) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत देश के कई स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी ने देशबर में 10 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की। एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दायर है। इसके अलावा ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ भी केस दर्ज है। एनएसई को- लोकेशन स्कैम साल 2012-14 के बीच हुआ था। स्टॉक एक्सचेंज में बैठे ब्रोकर्स को सर्वर का प्री-एक्सेस मिलता था। सर्वर का प्री-एक्सेस मिलने से वे शेयर की खरीद-बिक्री कर मुनाफा कमाते थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर