Petrol price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची कीमतें, यहां जानें आज के रेट्स

Today Petrol prices: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिन के ठहराव के बाद फिर बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरों में कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

petrol
पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी जारी 

Petrol Price: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी हुई है। नवीनतम बढ़ोतरी के साथ, पेट्रोल की कीमत अब दिल्ली में 104.44 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 104.79 रुपए हो गई है। डीजल की दरें भी 14 अक्टूबर को 93.52 रुपए प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। दिल्ली में तेल की कीमतें 35 पैसे बढ़ीं। वहीं मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है। महाराष्ट्र की राजधानी में डीजल की कीमत भी बढ़कर 101.40 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

कोलकाता में भी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई, जहां एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत अब क्रमशः 105.43 रुपए प्रति लीटर और 96.63 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.10 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि तमिलनाडु की राजधानी में डीजल की कीमत 97.93 रुपए प्रति लीटर है। स्थानीय करों के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर राज्य में भिन्न-भिन्ना होती हैं। 

पिछले 19 दिनों में से 15 दिनों में डीजल के दाम बढ़ गए हैं और दिल्ली में खुदरा भाव में 4.55 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई थी, लेकिन तेल कंपनियों ने आखिरकार पिछले हफ्ते से पेट्रोल की भी कीमतें बढ़ा दीं। पेट्रोल की कीमतें पिछले 15 दिनों में से 12 दिनों में बढ़ी हैं, जिससे तेल की कीमत 3.25 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर