Star Health IPO : राकेश झुनझु (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली बड़ी कंपनी Star Health का IPO 30 नवंबर से खुल सकता है, IPO का प्राइस बैंड 870₹ से 900₹ तक होगा। IPO लिस्टिंग से पहले कंपनी के MD डॉ एस प्रकाश ने आनंद राय के साथ बातचीत की। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और इसी रकम के जरिए ये तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है। स्टार हेल्थ में इसके प्रोमोटर की हिस्सेदारी 62.80 फीसदी है, जिसमें राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुवाला की साथ में 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला के पास स्टार हेल्थ के कुल 7.68 शेयर हैं जो 14 फीसदी हिस्सेदारी है और उनकी पत्नी के पास 1.78 करोड़ शेयर हैं जो कुल 3.26 फीसदी हिस्सेदारी बनता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।