US Inflation: अमेरिका में एक साल पहले की अवधि की तुलना में अक्टूबर में CPI महंगाई अनुमान से ज्यादा बढ़त के साथ 6.2 फीसदी पर पहुंच गई। यह 1990 के बाद से सबसे बड़ी वार्षिक वृद्धि है। यानी अमेरिका में महंगाई 30 साल की ऊंचाई पर है। कोर इन्फ्लेशन भी 4.6 फीसदी पर है। सितंबर में महंगाई दर 5.4 फीसदी थी। आइए ET Now Swadesh के मैनेजिंग एडिटर निकुंज डालमिया से समझते हैं कि क्या ये खतरे की घंटी है। पिछले एक महीने में फ्यूल कीमतों में 12.3 फीसदी का उछाल दिखा। एनर्जी, शेल्टर और व्हीकल कॉस्ट के चलते महंगाई में उछाल आया। अमेरिकी सूचकांकों में मामूली गिरावट देखी गई। Nasdaq में टेक शेयरों में 1.5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।