Value Investment Pick: लंबी अवधि के लिए इन शेयरों में करें निवेश, होंगे मालामाल

Value Investment Pick: Share India Securities के हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह ने बताया कि लंबी अवधि में आपके लिए किन शेयरों में पैसा लगाना फायदेमंद होगा।

Value Investment Pick
Value Investment Pick: लंबी अवधि के लिए इन शेयरों में करें निवेश  |  तस्वीर साभार: BCCL

Value Investment Pick: आजकल कई लोगों ने शेयर बाजार में रुचि लेनी शुरू कर दी है। Share India Securities के उपाध्यक्ष और हेड ऑफ रिसर्च रवि सिंह से जानें Value Investment Pick (VIP) यानी लंबी अवधि में आपके लिए किस शेयर में पैसा लगाना फायदेमंद होगा। इस समय रियल एस्टेट सेगमेंट अच्छा चल रहा है। DLF के वित्तीय नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। इस शेयर से आपको फायदा हो सकता है। इसके अलावा IGL में पैसा लगाकर भी निवेशक मुनाफा कमा सकते हैं। पिछले एक साल में इसकी आय में 32 फीसदी की वृद्धि हुई है। रवि सिंह के अनुसार, ये लंबी अवधि में निवेश के लिए भरोसेमंद शेयर हैं। आज डीएलएफ का शेयर 428 पर बंद हुआ है। वहीं आईजीएल का शेयर 497 पर बंद हुआ।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर