ET Now Swadesh पर DSP Investment Managers के Vinit Sambre के साथ अर्थव्यवस्था और GST collection पर खास चर्चा। Vinit Sambre ने बताया कि, बाजार में High Frequency Data आ रहें हैं वह ठीक ठाक हैं और GST Collection, Growth Trends भी बढ़िया देखने को मिल रहे हैं। कुछ जगह पर डिमांड में कमी देखने को मिल रही है, कल आए टू व्हीलर ऑटो कंपनियों का डाटा थोड़ा कमज़ोर दिखा रहा है, वही FMCG और Consumption Demand वाले सेक्टर में ग्रामीण क्षेत्र की डिमांड को लेकर चिंता जताई है। भारत में सरकार निजी क्षेत्रों में निवेश कर रही उससे कई सेक्टरों में रिकवरी दिख रही है, यह लम्बे समय तक के लिए अच्छा है। लंबी अवधि के लिए बाजार अच्छा दिख रहा है, छोटी अवधि के लिहाज से बाजार कमज़ोर रह सकता है. विनीत ने बताया है कि, नए वैरिएंट को लेकर भी बाजार में चिंता बनी हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।