नई दिल्ली। घर बनाना लोगों का सपना होता है। घर बनने में महीनों कई बार तो सालों लग जाते हैं। लेकिन अमेरिका में एक कंपनी सिर्फ 1 घंटे में घर तैयार कर देती है। दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) भी ऐसे ही एक घर में रहते हैं। इस वीडियो में जानिए क्या होते हैं कैसिटा होम्स (Casita Homes)। कैसिटा होम्स अमेरिका की बॉक्सबेल कंपनी बनाती है। एक घर को बनाने में 40 लाख से 80 लाख तक का खर्च आता है। कैसिटा होम्स में लकड़ी की फ्लोरिंग और एसी की भी जगह है। बढ़ती महंगाई के बीच लोग कैसिटा होम्स अपना रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।