बैंक FD और भारत बॉन्ड ETF में से कौन सा निवेश विकल्प है बेहतर? Expert से समझें

Edelweiss AMC की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता से जानते हैं कि बैंक FD और भारत बॉन्ड ETF में से आपके लिए कौन सा निवेश विकल्प बेहतर है।

Which investment option is better
बैंक FD और भारत बॉन्ड ETF में से कौन सा निवेश विकल्प है बेहतर? (Pic: iStock) 

नई दिल्ली। जब निवेशक बैंक में एक निश्चित अवधि के लिए पैसे जमा करते हैं, जिस पर उन्हें पहले से तय दर पर ब्याज मिलता है, तो उसे फिक्स्ड डिपॉजिट या FD कहा जाता है। बैंक FD निवेश का सबसे भरोसेमंद विकल्पों (Investment Option) में से एक है। वहीं भारत बॉन्ड ईटीएफ (Bharat Bond ETF) एक एक्सचेंज ट्रेडेड कोष होता है। ये सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करता है। भारत बॉन्ड ईटीएफ तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक खुला है। आइए Edelweiss AMC की एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राधिका गुप्ता से जानते हैं कि आपके लिए बैंक एफडी और भारत बॉन्ड ईटीएफ में से कौन सा निवेश विकल्प बेहतर है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर