Zomato और Blinkit ने मर्जर की टर्म सीट में किए दस्तखत

Zomato-Blinkit Deal: जोमैटो और क्विक कॉमर्स प्लेयर ब्लिंकिट ने विलय के लिए एक टर्मशीट पर हस्ताक्षर किए हैं। अप्रूवल के लिए दोनों पक्ष जल्द ही भारत के प्रतिस्पर्द्धा नियामक प्रतिस्पर्धा आयोग से संपर्क कर सकते हैं।

Zomato and quick commerce player Blinkit signed merger termsheet
Zomato and quick commerce player Blinkit signed merger termsheet 

Zomato-Blinkit Deal: जोमैटो (Zomato) और क्विक कॉमर्स प्लेयर ब्लिंकिट (Blinkit) ने मर्जर की टर्म सीट में दस्तखत कर दिए हैं। ब्लिंकिट पहले ग्रोफर्स (Grofers) के नाम से जानी जाती है। ईटी नाउ स्वदेश को यह Exclusive जानकारी सूत्रों से मिली। एक सप्ताह पहले Zomato ने ब्लिंकिट को ऋण साधनों के माध्यम से लगभग 100 मिलियन डॉलर का वित्तपोषण करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसे बाद में इक्विटी में परिवर्तित किया जा सकता है। सूत्रों ने ईटी नाउ को बताया कि, 'सॉफ्टबैंक और टाइगर ग्लोबल जैसे ब्लिंकिट शेयरधारकों को जोमैटो के लिक्विड लिस्टेड शेयर मिलेंगे। दिसंबर 2021 में ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ग्रोफर्स का नाम बदल गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर