नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच खेलने में व्यस्त है। डे/नाइट अभ्यास मैच में टीम इंडिया का पहली पारी में प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह 194 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम के शीर्ष क्रम में मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और हनुमा विहारी जैसे बल्लेबाज थे, जो प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में मयंक अग्रवाल का ओपनिंग करना लगभग तय है। मगर वो 2 रन पर आउट हो गए। वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी 15 रन बनाकर आउट हुए। पृथ्वी शॉ (40) और शुभमन गिल (43) ने अच्छी शुरूआत जरूर हासिल की, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील करने में कामयाब नहीं रहे। कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) और विकेटकीपर रिषभ पंत (5) व रिद्धिमान साहा (0) का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग ने खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय बल्लेबाजों पर चुटली ली और कहा कि मेहमान बल्लेबाजों को पता होना चाहिए कि उनका ऑफ स्टंप कहां है और गेंद को कैसे छोड़ना है। हॉग को पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने बेहतरीन अंदाज में ट्रॉल किया। वसीम जाफर अपने मजाकिया और चुटीले अंदाज में ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। जाफर ने हॉग के पोस्ट पर तगड़ा जवाब देते हुए लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया को पता करने की जरूरत है कि उनका टॉप ऑर्डर क्या है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल