Brian Lara speaks on Dhoni-Pant debate: भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय सब कुछ अच्छा चल रहा है। टीम हर प्रारूप में एक के बाद एक सीरीज जीत रही है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा भी है जो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। ये बहस है महेंद्र सिंह धोनी और युवा विकेटकीपर रिषभ पंत से जुड़ी। सब अपनी राय देने में लगे हैं कि क्या रिषभ पंत को खराब फॉर्म के बावजूद ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं? क्या धोनी की जगह रिषभ पंत सही विकल्प हैं? धोनी कब मैदान पर वापस लौटेंगे? ऐसे तमाम सवाल लगातार जारी हैं। इसी बीच इस बहस में वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भी अपनी राय सामने रखी है।
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। भारतीय टीम भी उस खास टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने में जुटी है। तमाम खिलाड़ियों को लेकर प्रयोग जारी है लेकिन रिषभ पंत इस प्रयोग से बाहर नजर आ रहे हैं क्योंकि खराब प्रदर्शन के बावजूद उन पर कप्तान, चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट का भरोसा कायम है। इसी बीच ये सवाल भी उठने लगा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी की खाली जगह भरने के लिए रिषभ पंत ही एकमात्र विकल्प हैं? आखिर क्यों संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक और इशान किशन जैसे विकेटकीपर्स को मौका नहीं दिया जाता।
जब यही सवाल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा के सामने रखा गया तो उनका साफ कहना है कि रिषभ पंत रातों-रात महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प नहीं बन सकते हैं और टीम इंडिया को विश्व कप के लिए किसी अन्य विकेटकीपर के साथ भी प्रयोग करना चाहिए। लारा के मुताबिक खिलाड़ी के तौर पर भी रिषभ पंत और धोनी में बहुत फर्क है। ब्रायन लारा ने अपने बयान में कहा, 'रिषभ पंत खेल में काफी उत्साह के साथ आए थे, उसमें बहुत आक्रमकता मौजूद है और भारतीय जनता चाहती है कि धोनी का तुरंत कोई विकल्प सामने नजर आए जो उन्हीं की तरह प्रदर्शन करे लेकिन वो बिल्कुल अलग तरह का खिलाड़ी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल