नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज हुई है। युवी पर यह एफआईआर 2020 में इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान जातिवादी टिप्पणी करने के कारण हुई है। पूर्व ऑलराउंडर की टिप्पणी दलित समुदाय को अनुचित लगी थी जबकि युवराज सिंह ने बाद में सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। हरियाणा के हिसार के वकील ने युवराज सिंह के खिलाफ उनकी जातिवादी टिप्पणी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के आठ महीने बाद हरियाणा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। हिसार के हंसी पुलिस स्टेशन ने आईपीसी के सेक्शन 153, 153ए, 295, 5050, एससी/एसटी एक्ट के सेक्शन 3 (1) (आर) और 3(1) (एस) के तहत मामला दर्ज किया है। युवराज सिंह ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। चैट के दौरान युवराज ने भ***गी शब्द का उपयोग किया था जबकि वह जिक्र स्पिनर्स कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का कर रहे थे।
पूर्व ऑलराउंडर को अनुचित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सैलाब झेलना पड़ा था। युवराज ने रोहित शर्मा के साथ बातचीत के दौरान चहल के टिक-टॉक वीडियो पर बात करते हुए कहा था- ये भ***गी लोगों को काम नहीं है, ये युजी और कुलदीप को। रोहित ने फिर जवाब दिया, 'युजी को देखा क्या वीडियो डाला है अपने परिवार के साथ। मैंने उसको वही बोला कि अपने बाप को नचा रहा है, पागल तो नहीं है तू।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल