नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (India Cricket team) की घोषणा करेगा। आईसीसी (ICC) के नियम के मुताबिक सभी टीमों को अपने 15 सदस्यों के नाम 10 सितंबर तक जमा करने है और रिपोर्ट है कि बीसीसीआई अगले 24 या फिर 48 घंटे में स्क्वाड की घोषणा करेगा। इंसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि चयनकर्ताओं ने स्क्वाड चुन लिया है और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
रिपोर्ट में कहा गया कि अगर आज टेस्ट मैच जल्दी समाप्त हुआ तो फिर स्क्वाड आज ही घोषित कर दिया जाएगा। एक सूत्र ने इंसाइडस्पोर्ट को बताया, 'यह टेस्ट मैच पर निर्भर करेगा। अगर मैच जल्दी समाप्त हुआ तो टी20 विश्व कप 2021 के लिए टीम की घोषणा आज ही कर दी जाएगी। अगर मैच जल्दी खत्म नहीं हुआ तो फिर मंगलवार तक इंतजार करना पड़ेगा। हम पुष्टि कर सकते हैं कि 15 सदस्य चुने जा चुके हैं।'
टीम में कई खिलाड़ियों की जगह पक्की है, लेकिन कुछ स्थान है, जहां खिलाड़ी स्थान पा सकता है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग के रूप में पहली पसंद है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के बीच बैकअप ओपनर की जगह के लिए लड़ाई है। मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और अन्य खिलाड़ी हैं। अब ध्यान रहेगा कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे या नहीं। मार्च के बाद से अय्यर ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है।
जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जिसमें भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के शामिल रहने की पूरी उम्मीद है। युजवेंद्र चहल पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगा। ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का स्थान तय है। इनके साथ क्रुणाल पांड्या जुड़ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल