INDvAUS: सिडनी में बढ़े कोरोना के मामले, सीरीज के कार्यक्रम में हो सकता है ये बदलाव 

क्रिकेट
भाषा
Updated Dec 20, 2020 | 12:26 IST

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये बदलाव कर सकता है।

Sydney Cricket Ground
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 
मुख्य बातें
  • सिडनी में बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का चिंता
  • आखिरी दो टेस्ट मैच के कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव
  • वैकल्पिक योजना पर काम कर रहा है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड

एडिलेड: सिडनी में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भारत के खिलाफ चल रही चार मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट के स्थलों में अदला-बदली करने पर विचार कर सकता है। सिडनी में सात जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है जबकि अंतिम मैच 15 जनवरी में ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

अंतिम दो टेस्ट के वेन्यू में हो सकती है अदला बदली
 सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों पर वायरस का प्रकोप बढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’की रिपोर्ट के अनुसार, 'सीए के अनुसार अब भी पहली प्राथमिकता सात से 11 जनवरी के बीच सिडनी में मैच आयोजित करना है लेकिन सिडनी और ब्रिस्बेन के बीच तीसरे और चौथे टेस्ट मैच की अदला-बदली शीर्ष विकल्प है।' इसमें कहा गया है, 'अगर ऐसा होता है तो सिडनी में 15 से 19 जनवरी के बीच श्रृंखला का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।'

कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट दोनों ही शनिवार को सिडनी से मेलबर्न चले गये जहां 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (दूसरा टेस्ट) खेला जाना है।

वैकल्पिक योजना पर हो रहा है काम
रिपोर्ट के अनुसार एक वैकल्पिक योजना दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच को मेलबर्न में आयोजित करना हो सकता है। इसमें कहा गया है, 'मेलबर्न में अगले दो टेस्ट मैचों का आयोजन अगला विकल्प हो सकता है।' भारत पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से गंवाने के बाद श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर