भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे द ओवल में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 5 बजे होगा। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई, जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया।
IND vs ENG 2nd ODI Live Match Score: Watch here
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 103 वनडे खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 43 मुकाबलों में इंग्लैंड विजेता बना है। तीन मैचों के नतीजे नहीं निकले जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। आखिरी बार भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 28 मार्च 2021 को वनडे मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी थी। दोनों देशों के बीच पिछले पांच वनडे मैचों के नतीजों पर गौर करें तो इंग्लैंड ने तीन जबकि भारत ने दो मैच जीते हैं। चलिए जानते हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे कब, कहां और कैसे खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला आज 12 जुलाई (मंगलवार) को खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
भारत-इंग्लैंड पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 5:00 बजे होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स पर होगा। आप सोनी स्पोर्ट्स 1 और सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल