मैनचेस्टर: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को मैनचेस्टर में तीसरे व अंतिम वनडे से पहले तगड़ा झटका लगा जब प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहम मैच से बाहर हो गए। बुमराह ने पहले वनडे में 6 विकेट लेकर भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे में नहीं खेल रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय खुलासा किया कि आखिर क्यों जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे से बाहर हुए।
बता दें कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव का बताते हुए सभी को चौंकाया कि जसप्रीत बुमराह आज का मैच नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह पीठ में दर्द के कारण आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। हम उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। मोहम्मद सिराज उनकी जगह ले रहे हैं।'
रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छी लग रही है और 100 ओवर तक इसके बदलने की उम्मीद नहीं है। यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है और हमने दौरे पर कुछ बेहतरीन मैच खेले हैं। हमने पिछले मैच से सबक लिया और उम्मीद है कि इस मुकाबले में गलतियां नहीं दोहराएंगे। हमने सीमित ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और उम्मीद है कि आज भी इंग्लैंड को पर्याप्त स्कोर पर रोकने में कामयाब होंगे।'
बाद में बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा, 'जसप्रीत बुमराह पीठ दर्द के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। अर्शदीप सिंह के सिलेक्शन पर विचार नहीं किया गया क्योंकि वो दाएं एब दर्द से पूरी तरह उबरे नहीं हैं।' जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली, जिन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में ला खड़ा किया। सिराज ने पारी का दूसरा ओवर किया और इसमें जॉनी बेयरस्टो व जो रूट को अपना शिकार बनाया। दोनों ही बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके। बता दें कि जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में आराम दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल