नई दिल्ली: कार्तिक त्यागी भारतीय क्रिकेट के युवा स्टार बन गए हैं। उन्होंने भारत के अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। कार्तिक त्यागी ने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उनके प्रदर्शन को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। उत्तर प्रदेश का युवा होनहार खिलाड़ी इस खेल में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है, लेकिन इनकी यात्रा इतनी आसान भी नहीं रही।
कार्तिक ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर के दौरान ही कई उतार-चढ़ाव देखें। 2017 की बात है, जब वह 16 साल के थे। कार्तिक ने उत्तर प्रदेश के लिए रेलवेज के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। हापुड़ में जन्में कार्तिक को कुछ चोटें लगी, जिसके बाद उनके करियर में कई अड़चनें आईं। अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे कार्तिक का दर्द तब और बढ़ गया जब उनके पिता को पश्चिम उत्तर प्रदेश स्थित धनौरा गांव में करीब ढाई एकड़ जमीन बेचना पड़ गई। विश्व कप से पहले ही कार्तिक को साइड स्ट्रेन हुआ, लेकिन अच्छी बात यह रही कि वह समय पर ठीक हो गए।
तंगी आ गई थी
कार्तिक के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने कहा, 'मैच के दिन वॉर्म अप के समय हम फुटबॉल खेल रहे थे, जहां मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। इसके बाद मुझे कूल्हें की हड्डी में चोट लग गई। मेरे उपचार के बाद हमारे पास पैसों की काफी कमी हो गई थी। हमारे तंग हाल हो चले थे। पांच महीने के बाद मैंने यूपीसीए से कहा कि एनसीए में मेरी सिफारिश कर दें। मुझे क्रिकेट दोबारा शुरू करने में 6 महीने लगे और तब तक मेरे पिता ने अपनी पूरी जमीन बेच दी थी।'
2017 में चोटों से चिंतित कार्तिक ने खुद को फुटबॉल सहित उन सभी चीजों से दूर कर लिया, जिससे उनके करियर पर बुरा असर पड़ सकता था। युवा तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं बिलकुल भी फुटबॉल नहीं खेलता। मैं दूसरे खेलों से भी दूर रहता हूं जो टीम वॉर्म-अप के समय खेल रही होती है।'
कार्तिक को भुवनेश्वर कुमार का डेब्यू बड़ा पसंद है। भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया और गेंद को स्विंग कराने की महारत दिखाते हुए विकेट चटकाए थे। हालांकि, त्यागी खुद को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली जैसे बनाना चाहते हैं। ली के बारे में त्यागी को सबसे ज्यादा प्रभावित इस बात ने किया कि वह तेज गति के साथ ही गेंद को स्विंग कराना जानते हैं। युवा तेज गेंदबाज ने कहा, 'मैं भुवनेश्वर कुमार को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में अपने डेब्यू में गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराकर विकेट निकाले थे। मगर मुझे ब्रेट ली के वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद हैं। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब उन्होंने खेलना बंद कर दिया। मगर अब हर चीज ऑनलाइन है। मुझे पसंद है कि वह निरंतर तेज गति रखते हुए गेंद को स्विंग कराना जानते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल