U19 World Cup Final: बांग्‍लादेशी खिलाड़‍ियों के रिएक्‍शन को भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'डर्टी'

ICC ने विश्‍व कप फाइनल के बाद खिलाड़‍ियों के भिड़ने की फुटेज देखी है। आईसीसी जल्‍द ही इस घटना पर ध्‍यान देकर कोई फैसला लेगा। बांग्‍लादेश के कप्‍तान अकबर अली ने मैच के बाद जो हुआ, उस पर निराशा जाहिर की।

icc under 19 world cup final scene
आईसीसी अंडर 19 विश्‍व कप फाइनल का दृश्‍य 
मुख्य बातें
  • फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़‍ियों से भिड़े थे बांग्‍लादेशी क्रिकेटर्स
  • बांग्‍लादेश के कप्‍तान ने अपनी खिलाड़‍ियों के व्‍यवहार पर माफी मांगी
  • भारतीय कप्‍तान प्रियम गर्ग ने इस रिएक्‍शन को डर्टी करार दिया

नई दिल्‍ली: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्‍तान प्रियम गर्ग ने विश्‍व कप खिताब जीतने के बाद बांग्‍लादेशी खिलाड़‍ियों के रिएक्‍शन को 'डर्टी' करार दिया है। बांग्‍लादेश अंडर-19 टीम के कप्‍तान अकबर अली ने अपनी टीम की तरफ से माफी मांगी है। इस बीच आईसीसी ने भिड़ंत के फुटेज देखे हैं और सोमवार तक उसके कड़ा एक्‍शन लेने की संभावनाएं हैं। 

बांग्‍लादेशी खिलाड़‍ियों को रविवार को फाइनल में विजयी रन बनाने के बाद मैदान पर दौड़ लगाते हुए देखा था। दोनों ही टीम के खिलाड़‍ियों के बीच कुछ आक्रामक भिड़ंत देखने को मिली। इस प्रक्रिया में बांग्‍लादेश के झंडे को नुकसान पहुंचा। मैच के बाद भारतीय कप्‍तान गर्ग ने कहा, 'बांग्‍लादेशी क्रिकेटर्स का रिएक्‍शन भद्दा था। मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। मगर ठीक है।'

वहीं बांग्‍लादेश के कप्‍तान अकबर अली ने मैच के बाद जो हुआ, उस पर निराशा जाहिर की। मैच के बाद अली ने कहा, 'जो भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। मुझे पता नहीं कि असली में हुआ क्‍या था। मैंने पूछा नहीं कि हुआ क्‍या था। मगर आप जानते हैं कि फाइनल में भावनाएं निकल आती हैं और कभी लड़के जोश से भरे होते हैं कि भावनाएं बाहर आ जाती हैं। मैं यही कह सकता हूं कि भारत-बांग्‍लादेश प्रतिद्वंद्विता का भी हिस्‍सा रहा। विश्‍व कप फाइनल से पहले एशिया कप के फाइनल में उन्‍होंने हमें मात दी थी। मैं यह नहीं कह सकता कि ऐसा होना था, लेकिन मैं अपनी टीम की तरफ से माफी मांगता हूं।'

आईसीसी कर रही जांच

पिछले कुछ सालों में भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबलों ने कई अलग रंग लिए हैं। बड़े आईसीसी इवेंट्स में दोनों टीमों के बीच काफी करीबी मुकाबले हुए हैं। यह प्रतिद्वंद्विता एक कारण रहा कि रविवार को इस तरह के दृश्‍य देखने को मिले। दिव्‍यांश सक्‍सेना की तरफ गेंदबाज ने थ्रो फेंका तो यशस्‍वी जायसवाल को चिल्‍लाते हुए पवेलियन भेजा गया। फिर भारतीय खिलाड़‍ियों ने भी बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजी के समय इस तरह का व्‍यवहार किया। 

भारतीय टीम मैनेजर अनिल पटेल के मुताबिक आईसीसी ने कहा कि मैच रेफरी मैच के आखिरी मिनटों की फुटेज देख रहे हैं और सोमवार को अपना अंतिम फैसला ले सकते हैं। पटेल ने कहा, 'हमें सच्‍चाई नहीं पता कि हुआ क्‍या। हर कोई पूरी तरह हैरान था, लेकिन हमें पता नहीं चला कि क्‍या हुआ। आईसीसी अधिकारी आखिरी कुछ मिनटों के फुटेज देखेंगे और फिर हमें जानकारी देंगे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'रेफरी मेरे पास आए। उन्‍होंने इस घटना पर माफी मांगी। उन्‍होंने सफाई दी कि आईसीसी इसे काफी गंभीरता से लेगा और वह फुटेज देखने के बाद सोमवार को कड़ा एक्‍शन ले सकता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर