नई दिल्लीः क्रिकेट के सभी लंबे व सबसे पुराने प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट की परीक्षा कभी आसान नहीं रही है। कम ही खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में शीर्ष स्तर वाला क्रिकेट खेलते हुए लंबा समय बिताया। टेस्ट क्रिकेट में 5 दिन की चुनौतियां हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने इन चुनौतियों को बौना साबित करते हुए कुछ अलग ही कर दिखाया। हम बात करने जा रहे हैं उन बल्लेबाजों की जिनके नाम एक टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
क्रिकेट इतिहास में आज तक सिर्फ 10 बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच के पांचों दिन बल्लेबाजी करने का कमाल किया है। इसमें सबसे ज्यादा 4 नाम इंग्लैंड के बल्लेबाजों के हैं जबकि दूसरे नंबर पर भारत है जिसके 3 बल्लेबाजों के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है। दिलचस्प बात ये भी है कि इन तीनों ने एक ही मैदान पर ये कमाल किया था। आइए जानते हैं भारत में किसने-किसने ये कमाल किया और कब..
1. एमएल जयसिम्हा
भारत के पूर्व क्रिकेटर जयसिम्हा ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार ये कमाल किया था। वो विश्व क्रिकेट के पहले ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने पांचों दिन बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने जनवरी 1960 में कोलकाता के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। पहली पारी में नाबाद 20 रन और दूसरी पारी में 74 रन बनाए थे।
2. रवि शास्त्री
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने भी ये कमाल किया था। उन्होंने दिसंबर 1984 में कोलकाता के मैदान पर ही इंग्लैंड के खिलाफ पांचों दिन बैटिंग का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में नाबाद 7 रन बनाए थे।
3. चेतेश्वर पुजारा
मौजूदा भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने नवंबर 2017 में कोलकाता के मैदान पर ही इस रिकॉर्ड को बनाया था। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ उस टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। पुजारा ने पहली पारी में 52 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल