विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत की हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों का मानना है कि कोहली के कंधों से तीन फॉर्मेट में नेतृत्व करने की जिम्मेदारी को कुछ कम कर देना चाहिए और अन्य खिलाड़ी के साथ कप्तानी का भार बांटना चाहिए। जब भी टीम इंडिया की कप्तानी बांटने का जिक्र होता है तो 'हिटमैन' रोहित शर्मा का नाम जरूर आता है।
बहुत से लोग मानते हैं कि ओपनर रोहित खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में भारत का नेतृत्व करने के लिए एक परफेक्ट च्वाइस साबित होंगे। टी20 में कोहली को कप्तानी सौंपे जाने के पक्ष में अब एक और दिग्गज क्रिकेटर आगे आया है। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर को लगता है कि रोहित ने जिस तरह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की अगुवाई की है, वो उन्हें कप्तान के रूप में योग्य उम्मीदवार बनाता है। बता दें कि मुंबई ने कोहली की कप्तान में सबसे अधिक पांच आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है।
'टी20 की कप्तानी रोहित को दी जानी चाहिए'
मोंटी पनेसर ने क्रिकबाउंसर से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि टी20 की कप्तानी सम्भवतः रोहित शर्मा को दी जानी चाहिए। उन्होंने मुंबई इंडियंस की अच्छी तरह अगुवाई की है।' पनेसर का मानना है कि कोहली फिलहाल दबाव में होंगे। उन्होंने कहा, 'विराट कोहली दबाव में हैं, क्योंकि अगर उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर पाई और आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 हार जाती है तो आप जानते हैं कि क्या होगा।'
'इंग्लैंड के खिलाफ भारत को ज्यादा खतरा नहीं'
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारत को इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज अगस्त में होगा। भारत को 2018 में इंग्लैंड के अपने आखिरी दौरे पर टेस्ट सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। पनेसर ने कहा, 'मेरा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को ज्यादा खतरा नहीं होगा, क्योंकि उनके पास काइल जेमीसन की तरह कोई खिलाड़ी नहीं है। साथ ही इंग्लैंड की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी भी उतनी मजबूत नहीं है। ऐसे में मुझे लगता है कि भारत हमेशा गेम में बना रहेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल