Ravi Shastri speaks on MS Dhoni: टीम इंडिया इस समय शानदार फॉर्म में है लेकिन इसी के साथ-साथ एक बहस लगातार जारी है कि आखिर महेंद्र सिंह धोनी कब लौटेंगे। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था लेकिन वो ब्रेक अब तक खत्म नहीं हुआ। इस बीच रिषभ पंत के खराब फॉर्म को देखने के बाद धोनी की वापसी की मांग और तेज हो गई है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तक, अब तक किसी ने भी धोनी के भविष्य को लेकर साफ-साफ कोई जवाब दिया है। अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है।
'वो आईपीएल जरूर खेलेगा'
हाल ही में धोनी ने अपने भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर सिर्फ एक बात कही थी कि 'जनवरी के बाद पूछना'। अब इसका मतलब क्या निकाला जाए, किसी को कोई अंदाजा नहीं है। हालांकि इतना जरूर साफ हो चुका है कि धोनी अगले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते जरूर नजर आएंगे। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री से जब इंडिया टुडे द्वारा धोनी के भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'वो एक महान खिलाड़ी है। जितना उसको जानता हूं वो टीम पर खुद को कभी थोपना नहीं चाहेगा। वो ब्रेक लेना चाहता है लेकिन वो आईपीएल में खेलेगा।'
क्या अगले साल खेलेंगे टी20 विश्व कप?
जब रवि शास्त्री से ये पूछा गया कि क्या धोनी अगले साल टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे, तो इस पर शास्त्री ने कहा, 'उसको खेलने का जितना अनुभव है, अगर वो खुद को उपलब्ध कराता है और आईपीएल के बाद उसको लगता है कि 'मैं भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हूं' तो उस फैसले से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल