मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुछ दिन पहले कोरोना वायरस की चपेट में आए थे और अब वह अस्पताल में भर्ती हैं। महान बल्लेबाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इसकी जानकारी दी है। तेंदुलकर ने बताया था कि उन्हें गंभीर लक्षण नहीं है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने का फैसला पूरी तरह मेडिकल सलाह पर सावधानी बरतने के लिए किया है।
बता दें कि 27 मार्च के दिन सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव निकले थे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लेने के दौरान तेंदुलकर इस वायरस की चपेट में आए थे। महान क्रिकेटर ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनके परिवार का कोई सदस्य वायरस की चपेट में नहीं आया और सिर्फ उनकी ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जहां ये कहा गया था कि मास्टर ब्लास्टर ठीक हो रहे हैं। वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामले और संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया है।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। चिकित्सीय सलाह के तहत प्रचुर एहतियात के रूप में, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुढे कुछ दिनों में घर लौटने की उम्मीद है। अपना ध्यान रखें और सभी सुरक्षित रहें। सभी भारतीयों और टीम साथियों को हमारे विश्व कप जीतने की 10वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं।'
सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कोविड-19 पॉजिटिव निकलने वाले पहले खिलाड़ी निकले थे, जिसके बाद इरफान पठान, यूसुफ पठान और एस बद्रीनाथ तीनों पॉजिटिव निकले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल