भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज कम ही अरसे में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कई मुश्किल मौकों पर टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने खासकर टेस्ट मैचों में छाप छोड़ी है। सिराज ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू किया था और पहले ही टेस्ट में पांच विकेट लेकर छा गए थे। सिराज अपनी फुर्ती और तरोताजगी से भी पूर्व क्रिकेटर्स और विशेषज्ञों को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे हैं। इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।
सचिन ने सिराज की तारीफों के पुल बांधे
सचिन ने हाल ही में खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार बोरिया के साथ बातचीत में सिराज की तारीफों के पुल बांधे। दरअसल, मजूमदार ने सचिन से सवाल पूछा कि सिराज के बारे में आपको किस चीज ने प्रभावित किया। इसके जवाब में सचिन ने सिराज की सराहना करते हुए कहा, 'उसकी टांगों में मानो स्प्रिंग हों, जो मैं देखना बहुत पसंद करता हूं। आप उनका रनअप देखें। वह पूरी तरह ऊर्जा से भरे हुए नजर आते हैं। सिराज उन गेंदबाजों में से हैं, जिनकी तरफ देख आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि वह दिन का पहला ओवर डाल रहे हैं या फिर आखिरी। वह पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी करते हैं, जो मुझे देखना पसंद है।'
राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय क्रिकेट में आएंगे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली ने दिए संकेत
सचिन ने आगे कहा, 'सिराज प्रॉपर फास्ट बॉलर हैं। उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी शानदार है। वह हमेशा सकारात्मक बने रहते हैं। यही चीजें एक गेंदबाज में मुझे अच्छी लगती हैं। इतना ही नहीं सिराज एक तेजी सीखने वाले खिलाड़ी भी हैं। जब वह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले और उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू किया तो उन्हें देखकर यह लगा ही नहीं कि वह पहली बार टेस्ट मैच के लिए मैदान पर उतरे हैं। उन्होंने पहले मैच से ही परिपक्वता दिखाई। उन्होंने बहुत खूबसूरती से अपना स्पैल डाला और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।'
सचिन ने प्रशंसा की तो सिराज ने यूं किया रिएक्ट
सचिन के तारीफ करने के बाद से सिराज सोशल मीडिया पर चर्चा में है। क्रिकेट फैंस अपने-अपने अंदाज में गेंदबाज को लोकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सचिन से प्रशंसा मिलने पर खुद सिराज ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'शुक्रिया सचिन सर। आपने जो कहा वो मेरे लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन है। मैं हमेशा अपने देश के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास करूंगा। आप हमेशा स्वस्थ रहें सर।'
गौरतलब है कि सिराज ने भारत के लिए साल 2017 में टी20 मैच से अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्हें 2019 में वनडे डेब्यू और फिर 2020 में टेस्ट में पदार्पण का मौका मिला। उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 33 और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 विकेट झटके हैं। सिराज ने सिर्फ एक वनडे खेला है, जिसमें वह कोई विकेट नहीं चटका सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल