West Indies vs Bangladesh: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को ग्रुप-1 का करो या मरो का मुकाबला खेला गया। दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी थीं। ऐसे में एक और हार उनको तकरीबन सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर सकती थी। इसलिए गति चैंपियन वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने इस मुकाबले में अपना पूरा जोर लगाया। नतीजतन मैच बेहद रोमांचक रहा। बांग्लादेश को अंतिम ओवर में 6 गेंदों में 13 रन चाहिए थे। आइए जानते हैं कि इस पूरे ओवर में क्या कुछ हुआ।
क्या थी मैच में स्थितिः इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग करने उतरी और निकोलस पूरन (40) के साथ-साथ रोस्टन चेज (39) की पारियों के दम पर उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। मुकाबला शारजाह की कठिन पिच पर हो रहा था, इसलिए सबको पता था कि 143 का लक्ष्य भी आसान नहीं होने वाला।
बांग्लादेश ने किसी तरह 18 ओवर में 4 विकेट गंवाते हुए 121 रन बना लिए थे। अब उनको दो ओवर में 22 रन चाहिए थे। पारी के 19वें ओवर में पिच पर कप्तान महमुदुल्लाह और लिटन दास मौजूद थे। इस ओवर की पांच गेंदों में 9 रन आ चुके थे लेकिन ब्रावो ने अंतिम गेंद पर लिटन दास को बाउंड्री के करीब होल्डर के हाथों कैच आउट करा दिया। अब मामला अंतिम ओवर में पहुंच गया जहां बांग्लादेश को 13 रन चाहिए थे और उनके पास 5 विकेट बाकी थे।
पहली गेंद - आंद्रे रसेल की शानदार गेंद पर किसी तरह शॉर्ट फाइन लेग दिशा में खेलकर आफिफ ने दो रन लिया। अब 5 गेंदों में 11 रन चाहिए।
दूसरी गेंद - बाय का एक रन मिला। अब 4 गेंदों में 10 रन चाहिए।
तीसरी गेंद - इस बार कप्तान महमुदुल्लाह ने किसी तरह दौड़कर दो रन पूरे किए। अब 3 गेंदों में 8 रन चाहिए।
चौथी गेंद - ये क्या आंद्रे फ्लेचर ने कैच छोड़ दिया। इस बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया। अब 2 गेंदों में 6 रनों की जरूरत।
पांचवीं गेंद - फील्डिंग में हुई चूक, एक रन को दो रन में तब्दील किया बल्लेबाजों ने। अब बांग्लादेश को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 4 रन चाहिए।
छठी गेंद - रसेल की शानदार यॉर्कर लेंथ गेंद जिसको छू भी नहीं सका बल्लेबाज और इसी के साथ गत चैंपियन वेस्टइंडीज ने 3 रन से मैच जीत लिया और इसके साथ ही करो या मरो वाले इस मैच में विजय के साथ वे टूर्नामेंट में बरकरार। वेस्टइंडीज के फैंस की उम्मीदें बरकरार। आंद्रे रसेल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल