देखिए अंदर से कैसा दिखता है अहमदाबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम [VIDEO]

Sardar Vallabhbhai cricket stadium, Motera, Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम के दीदार के लिए सब बेताब हैं। आइए यहां देखिए एक खास झलक।

Motera cricket stadium Ahmedabad
Motera cricket stadium Ahmedabad  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्लीः गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है, जिसके साथ ही ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब 24 और 25 फरवरी को अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वो इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।

जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तमाम दिग्गज इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हों या फिर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, सभी इस मैदान को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस विश्व स्तरीय स्टेडियम में वो सब कुछ मौजूद है जो किसी शानदार स्टेडियम में होना चाहिए।

ये है मोटेरा स्टेडियम का वीडियो

 

 

मोटेरा स्टेडियम अब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे विशाल क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। ये हैं दुनिया के 5 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम।

1. मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम (अहमदाबाद)

2. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (मेलबर्न)

3. ईडेन गार्डन्स (कोलकाता)

4. पर्थ स्टेडियम (पर्थ)

5. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर