नई दिल्ली: नजफगढ़ के नवाब के नाम से विख्यात टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को ट्विटर पर उनके चुटकीले कमेंट्स के लिए जाना जाता है। वो इस तरह के किसी भी मौके को खाली नहीं जाने देते जिससे कि वो किसी की खिंचाई कर सकें। लेकिन इन दिनों भारत सहित पूरी दुनिया कोराना वायरस के खिलाफ जंग के लिए एकजुट है और इस जानलेवा वायरस के संक्रमण में आने से बचने के लिए बहुत से उपाय कर रही है। ऐसे में सहवाग ने भी लोगों को अपने जाने पहचाने चुटकीले अंदाज में कोरोना से बचाव की सलाह दे दी।
भारत में अब तक तकरीबन 350 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार बन चुके हैं। वहीं 7 लोगों को इसकी वजह से अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को कहा था। वहीं उन्होंने लोगों से बेवजह यात्रा करने से बचने और ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर के अंदर बिताने को कहा। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग ने अपने चुटकीले अंदाज में पीएम मोदी के सोशल डिस्टेंस मेंटने करने के संदेश को ट्वीट करके प्रशंसकों और अन्य लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की।
सहवाग ने एक ट्रक के पिछले हिस्से की तस्वीर अपने मैसेज के साथ साझा की और लिखा ट्रक का पालन करें और इसका अनुसरण करें।ट्रक की जो तस्वीर मैसेज के साथ सहवाग ने साझा की थी उसपर लिखा था 'कीप डिस्टेंस ओके'। दूरी बनाए रखें ओके।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भारत में लॉक डाउन की स्थिति बन गई है। 75 जिलों में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है। वहीं लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से मना किया जा रहा है। पूरे देश में 31 मार्च तक ट्रेनें बंद कर दी गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल