IND vs SA: 'इतने रन बना लिए तो जीत लगभग पक्की', वसीम जाफर ने विराट सेना को दिया मुश्किल मगर धांसू 'विजय मंत्र'

Wasim Jaffer on ndia vs South Africa Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

Wasim Jaffer on IND vs SA Test Series
भारतीय क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22
  • दोनों टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी
  • बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगा दौरे का आगाज

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम कड़े प्रतिद्वंद्वी दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों की बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरिया के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में सीमित ओवरों की सीरीज अपने नाम की है। लेकिन टीम इंडिया कभी यहां की सरजमीन पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी। फिलहाल, सभी की निगाहें बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लगी है और लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने पहले मैच में जीत दर्ज करने के लिए विराट सेना को एक 'विजय मंत्र' दिया है, जो थोड़ा मुश्किल जरूर है मगर धांसू है।

 बॉक्सिंग डे टेस्ट टेस्ट से पहले जाफर ने कहा कि अगर टीम इंडिया जीत के साथ शुरुआत करना चाहती है तो उसके लिए 400 से ज्यादा रन बनाना बेहद आवश्यक है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारत के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय नहीं है बल्कि बैटिंग यूनिट को कठिन परिस्थितियों में प्रदर्शन करने की जरूरत है। जाफर ने क्रिकेट नेक्स से बातचीत में कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाजी अब बहुत अनुभवी है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के पास काफी एक्सपीरियंस है। मेरा कहना है कि अगर भारतीय टीम 400 से अधिक का स्कोर बनाती है तो इस बात की अधिक संभावना है कि वो मैच जीतेगी। बल्लेबाजों के सामने बोर्ड पर रन लगाने की चुनौती होगी'

जानिए क्या होता है बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच, जिसके साथ टीम इंडिया करेगी द.अफ्रीका दौरे का आगाज

जाफर ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका के पास एक अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। कगिसो रबाडा सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। उनके पास पर्याप्त क्वालिटी है। मेजबान टीम की तेज गेंदबाजी निश्चित तौर पर भारत के लिए चुनौती होगी। लेकिन उनकी बल्लेबाजी वैसी नहीं रही जैसी पहले हुआ करत थी। बहरहाल, यह भारत के लिए एक चुनौतीपूर्ण दौरा होगा।' 

गौरतलब है कि साल 2018 में भारत को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। तब कप्तान विराट कोहली 47.66 के औसत के साथ 286 रन बनाए। जाफर ने कहा कि भारत के पास संतुलित बल्लेबाजी क्रम है और अब टीम पूरी तरह से अपने कप्तान पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने कहा, '2018 में विराट अकेले थे, जिन्होंने रन बनाए। अब शीर्ष छह के देखें तो भारत की बल्लेबाजी अधिक संतुलित है। अगर ऋषभ पंत एक या डेढ़ घंटे तक बल्लेबाजी करते हैं तो वह गेम को बदल सकते हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर