कराची: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में पहला टेस्ट जारी है। 13 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के विकेटीकपर मोहम्मद रिजवान ने अपने एक करतब से फैंस का दिल जीत लिया। मोहम्मद रिजवान ने पूरा शरीर हवा में उछालकर आगे की तरफ बढ़ते हुए वान डर डुसेन को रनआउट कर दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को ओपनर्स डीन एल्गर (58) व एडेन मार्करम (13) ने 30 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरूआत दिलाई। शाहीन शाह अफरीदी ने मार्करम को दूसरी स्लिप में इमरान बट के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। इसके बाद रासी वान डर डुसेन (17) क्रीज पर आए। उन्होंने एल्गर के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की।
यह साझेदारी अच्छी तरह पनपते हुए नजर आ रही थी। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पर 63 रन पहुंच गया था। फहीम अशरफ पारी का 16वां ओवर कर रहे थे। दूसरी गेंद पर डुसेन ने मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। वहां पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मुस्तैद थे। नॉन स्ट्राइकर पर खड़े एल्गर ने बाबर की फूर्ति देखते हुए रन लेने से मना कर दिया। तब तक डुसेन आधी पिच पर पहुंच गए थे।
डुसेन स्ट्राइकर छोर पर लौटने लगे तभी बाबर आजम ने थ्रो कर दिया, जो स्टंप से काफी दूर था। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने दूर से गेंद लपकी और आगे की तरफ फुल डाइव लगाकर स्टंप बिखेर दिया। डुसेन के लिए भी मुसीबत कम नहीं थी। उनके हाथ से बल्ला गिर चुका था, वह तब भी क्रीज में पहुंचने के लिए पूरी डाइव लगा रहे थे। हालांकि, वह क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके और रिजवान बेहतरीन रनआउट करने में कामयाब रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल