उस एक शॉट ने टी20 चैंपियंस की लाज रख ली, जीत के बाद पूरन ने बताई दिलचस्प बात

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 29, 2021 | 22:33 IST

Nicholas Pooran, Man of the Match, WI vs BAN T20 WC: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2021 के महत्वपूर्ण मैच में वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर में जाकर 3 रन से जीत दर्ज की। मैच के बाद निकोलस पूरन ने एक छक्के को निर्णायक बताया।

Nicholas Pooran and Mahmudullah
निकोलस पूरन और महमुदुल्लाह  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर किया
  • तीन रन से मिली जीत का नतीजा अंतिम गेंद पर निकला, निकोलस पूरन बने मैन ऑफ द मैच
  • मैच के बाद निकोलस पूरन ने कीरोन पोलार्ड के एक शॉट को बताया निर्णायक

बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में तीन रन से हराने के बाद गत चैंपियंस वेस्टइंडीज के कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने कहा कि नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का ब्रेक से लौटकर बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर लगाया गया शॉट जिस पर छक्का गया, वो निर्णायक साबित हुआ। गौरतलब है कि इस मैच में कप्तान कीरोन पोलार्ड 13वें ओवर में तबीयत खराब होने के कारण बाहर चले गए थे हालांकि उनके जाने के कारण का पता नहीं चल सका है।

कीरोन पोलार्ड तबीयत खराब होने के बाद आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिये लौटे और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। वेस्टइंडीज ने इस छक्के के दम पर 142 रन बनाए। जवाब देने उतरी बांग्लादेश की टीम को अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत थी, इसके बाद मैच अंतिम गेंद तक गया जहां उनको जीत के लिए चौका चाहिए था लेकिन रसेल ने इस गेंद पर कोई भी रन नहीं दिया।

पूरन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह ठीक लग रहा है। मेडिकल टीम उसके साथ काम कर रही है और उसे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये। वह शानदार कप्तान है और उसने मैदान पर लौटकर आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। हम भविष्य में उसके जैसा बनना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ियों का मुझे पूरा सहयोग मिला। हम सारे कैच नहीं लपक सके लेकिन हमें यकीन था कि हम जीतेंगे। अपने अनुभव पर भरोसा करके हमने जीत दर्ज की।’’

आखिरी ओवर आंद्रे रसेल को देने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इस विकेट पर उसकी गेंदबाजी कारगर साबित होती । वह बड़ा खिलाड़ी है और उसने हमारे लिये कर दिखाया।’’ वेस्टइंडीज की टीम ये मैच हार जाती तो उनका सफर यहीं समाप्त हो जाता। मौजूदा विश्व चैंपियन की लाज रखने में निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल के साथ-साथ कीरोन पोलार्ड के एक छक्के का भी अहम योगदान साबित हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर