नई दिल्ली: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और अपने घर पर पृथकवास में हैं। हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स का इन दोनों खिलाड़ियों ने एकसाथ प्रतिनिधित्व किया था। सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी पुष्टि की। तेंदुलकर ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है। मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।'
इसके बाद शाम को यूसुफ पठान ने ट्वीट किया, 'मैं कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं। हल्के लक्षण थे और पुष्टि होने के बाद पृथकवास पर हूं और सारी एहतियात बरत रहा हूं।' महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पिछले कुछ समय में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है। शुक्रवार को इसके 36,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को खुद को मुश्किल में डाल लिया जब उन्होंने कोविड-19 से संबंधित एक ट्वीट किया। बता दें कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं और घर में पृथकवास में हैं। पीटरसन को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'क्या कृपया कोई मुझे बताएगा, आपको दुनिया को घोषित करने की जरूरत क्या है कि आपको कोविड है?'
पीटरसन को जल्द ही पता चल गया कि सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उन्होंने युवराज सिंह को जवाब देते हुए मास्टर ब्लास्टर से माफी मांगी। पीटरसन ने जवाब दिया, 'अभी देखा कि सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव हैं। ऊप्स! माफ करना सचिन तेंदुलकर। जल्दी ठीक हों दोस्त।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल