नई दिल्ली: सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आधिकारिक रूप से कार्यक्रम की घोषणा करना बाकी है, लेकिन यह तय हो गया है कि भारत का जंबो स्क्वाड अगले महीने ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा। इस दौरे पर वनडे, टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
बैठक के दौरान सभी की नजरें युवा खिलाड़ियों पर थीं- रिषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और हार्दिक पांड्या के चयन पर। रिषभ पंत पर सबसे ज्यादा निगाहें टिकी थीं। उन्हें टेस्ट टीम में तो मौका मिल गया लेकिन वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है। खबर है कि रिषभ इस समय वजन की समस्या से जूझ रहे हैं और भारतीय टीम के फिटनेस ट्रेनर ने उनसे इस संबंध में बातचीत भी की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि रिषभ पंत ओवर वेट (अधिक वजनी) हैं। फिटनेस स्तर और यो-यो टेस्ट को क्लीयर करना अनिवार्य है और पिछले तीन सालों में ऐसे कई खिलाड़ियों के बारे में पता चला जो फिटनेस समस्या के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर हुए।
चयन से पहले एक सूत्र ने टीओआई से कहा था कि, 'भारतीय टीम के फिटनेस ट्रेनर ने कुछ दिन पहले पंत पर अपने विचार साझा किए और हमारा मानना है कि वो ओवर वेट है। मैदान पर जो होगा उसके बजाय बीसीसीआई व चयनकर्ता पंत को सिलेक्ट करने से पहले उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर जरूर ध्यान देंगे। चयनकर्ताओं को पंत को सिलेक्ट करने से पहले ट्रेनर निक वेब से बात करने की जरूरत है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।