अहमदाबाद: राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया। बटलर ने क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 में 89 व 106* रन की उम्दा पारी खेली थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में बटलर विश्वास से लबरेज थे और फैंस को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनसे धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद थी।
हालांकि, जोस बटलर ने फाइनल में सधी हुई शुरूआत की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 35 गेंदों में 5 चौके की मदद से 39 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर बटलर को विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका दिया। बटलर के जल्दी आउट होने का असर राजस्थान रॉयल्स पर भी दिखा और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए।
जोस बटलर अपने विकेट से खासे निराश दिखे और इसे बयां करने से उन्होंने परहेज नहीं किया। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जहां बटलर के विकेट का जश्न मना रहे थे, वहीं डगआउट लौटते समय स्टार ओपनर ने अपना हेलमेट फेंका और ग्लव्स भी फेंक दिए। वो बल्ला हाथ में पकड़े डगआउट के अंदर लौटे। बटलर ने भले ही सीजन का अंत अच्छा नहीं किया, लेकिन उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए और ऑरेंज कैप के विजेता बने। बटलर ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स बनाए।
बटलर आईपीएल के एक सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों में 200 या ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि आईपीएल के एक सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर काबिज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने 2016 आईपीएल में प्लेऑफ मैचों में 190 रन बनाए थे। आईपीएल के एक सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार जमे हुए हैं।
इसके साथ ही जोस बटलर ने एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड भी बना डाला। जोस बटलर ने एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। ये एक आईपीएल सीजन में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक बाउंड्री का रिकॉर्ड है। राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सर्वाधिक 128 बाउंड्री जड़ीं। इस दौरान उन्होंने 83 चौके और 45 छक्के जड़े।
इसके साथ ही बटलर ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के 16 मैचों में 121 बाउंड्री का रिकॉर्ड बनाया था। उस सीजन में विराट ने 83 चौके और 38 छक्के जड़े।
इस प्रदर्शन के साथ ही जोस बटलर ने सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। बटलर ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 17 मैच की 17 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 57.53 की औसत और 149.05 स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 4 शतक और 4 अर्धशतक जड़े। उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन बनाए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।