अबुधाबी: आईपीएल 2020 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाजी मुंबई के हाथ लगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब को कोई मौका नहीं दिया और 48 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। किंग्स इलेवन की टीम की ये चार मैचों में तीसरी हार थी। हालांकि इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वह अंत में अंक तालिका में दिखाई नहीं पड़ रहा है।
ऐसे में मुंबई के खिलाफ मिली हार के कारणों की समीक्षा करते हुए केएल राहुल ने रहा है कि वो आने वाले मैचों के लिए कोच के साथ रणनीतिक बदलाव के बारे में चर्चा करेंगे। राहुल ने कहा कि वो कोच कुंबले और टीम प्रबंधन के साथ मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने को लेकर चर्चा करेंगे।
हार के बाद राहुल ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं घबराया हूं लेकिन हां, निराशा है। हमने गलतियां की ओर अब यह जरूरी है कि हम मजबूती से वापसी करें। गुरुवार को नई गेंद से विकेट अच्छी लग रही थी। नहीं पता कि वह कब धीमी हुई। एक और गेंदबाज को खिलाने का विकल्प अच्छा होता, खासकर एक ऑलराउंडर जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। कोच के साथ बैठ कर तय करेंगे कि अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलें या नहीं।"
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।