दुबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को होगी और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कई खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं व पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ व अन्य सदस्य यूएई पहुंच चुके हैं।
एमएस धोनी युवाओं को सीख देने के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में आईपीएल टीम ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वो युवा रुतुराज गायकवाड़ को उनकी बल्लेबाजी से संबंधित टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने दुबई में आईसीसी एकेडमी में अभ्यास किया।
वीडियो में नजर आ रहा है कि सभी खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं और कुछ खिलाड़ी इसके बीच मजाक भी कर रहे हैं। एमएस धोनी गायकवाड़ के पास खड़े हैं ओर उन्हें बल्लेबाजी के बारे में अहम चीजें सिखा रहे हैं। वीडियो को करीब से देखने पर पता चल रहा है कि धोनी बोल रहे हैं कि डिफेंसिव शॉट खेलने के बजाय गेंद अपने पास आने दें।
रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपरकिंग्स की खोज में से एक माना गया है। आईपीएल 2020 में ओपनर के रूप में गायकवाड़ ने सफल शुरूआत की। गायकवाड़ का 2021 सीजन की शुरूआत में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि, समय के रहते उन्होंने वापसी की और सात मैचों में 196 रन बनाए। फाफ डु प्लेसी के साथ उन्होंने सीएसके को सुरक्षित शुरूआत कई बार दिलाई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।