नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का अभियान जोरों पर है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी हो या फिर बीजेपी, कांग्रेस कोई भी अपने प्रचार अभियान में कमी नहीं छोड़ना चाहता। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष औऱ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के बाबरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएए का विरोध करने पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया।
सीएए को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, 'केजरीवाल, राहुल बाबा, और इमरान खान की भाषा एक जैसी क्यों है? जो राहुल बोलते हैं, वो केजरीवाल बोलते हैं और वही बात इमरान खान बोलते हैं। इनके बीच रिश्ता क्या है, ये मैं समझ ही नहीं पाया। इनके हाथों में देश सुरक्षित रह सकता है? क्या दिल्ली सुरक्षित रह सकती हैनरेन्द्र मोदी जी ने पूरा देश बदला है, अब वो दिल्ली बदलना चाहते हैं। इस बार वोटिंग मशीन का बटन दबाओ, तो इतने गुस्से में दबाना कि बटन आपके क्षेत्र में दबे और करंट शाहीन बाग में लगे।'
जवाहर लाल नेहरू विश्विवद्यालय का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा,'JNU में भारत विरोधी नारे लगे तो नरेन्द्र मोदी जी ने नारे लगाने वालों को जेल में भिजवाया। तब से कोर्ट केजरीवाल सरकार से भारत विरोधी नारे लगाने वालों पर केस चलाने की परमिशन मांग रही है। केजरीवाल जवाब दो कि आपने अब तक आरोपियों पर केस चलाने की परमिशन क्यों नहीं दी? नरेन्द्र मोदी जी दूसरी बार सरकार में आए तो कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया। इसमें भी सोनिया, अखिलेश, राहुल बाबा, ममता दीदी, मायावती को दिक्कत होने लगी। क्योंकि उन्हें अपनी वोटबैंक का डर है।'
केजरीवाल पर हमला करते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'नरेन्द्र मोदी जी ने आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कराई। केजरीवाल और राहुल बाबा को इससे पेट में दर्द होने लगा। ये लोग सबूत मांगने लगे। इन्हें सबूत चाहिए तो पाकिस्तान के टीवी चैनल देख लेने थे। सबूत खुद मिल जाता। झूठे वादे करने वाले दिल्ली को बदल नहीं सकते। नरेन्द्र मोदी जी ने देश को बदला है, अब वो दिल्ली को बदलेंगे, उन्हें आप एक मौका दे दीजिए।'
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।