नई दिल्ली: दिल्ली में इस समय बदमाशों के हौसले बुलंदी पर है तो पुलिस का इकबाल कमजोर हुआ है। अगर ऐसा न होता तो जिस घटना का जिक्र करने जा रहे हैं वो सामने नहीं आता। दिल्ली की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। अगर दिल्ली के बाहरी कोनों में किसी तरह की वारदात होती तो शायद एक पल को समय रहते जानकारी की बात समझी भी जा सकती है। लेकिन पॉश इलाका ग्रेटर कैलाश में वारदात को अंजाम दिया गया को हो तो समझना और समझा पाना मुश्किल होता है। जीके पार्ट-1 में दो सड़क पर पैदल चल रही महिलाओं से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीनने की कोशिश की। लेकिन चेन छीन पाने में कामयाब नहीं हुए तो एक बदमाश बाइक से उतरा और महिला के साथ मारपीट कर चेन छीनने लगा।
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद
इस दौरान एक राहगीर महिला की मदद के लिए आगे आया। बाइक सवार बदमाश को उसने दौड़ाया और अपने बैग से उन्हें मारने की कोशिश की। लेकिन बदमाश फरार हो गए। सीसीटीवी में वारदात पूरी तरह कैद हो चुका है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवा दी है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त
बदमाशों की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल है। पिछले कुछ समय से दिल्ली में बच्चा चोरी और लूटपाट जैसी वारदात में इजाफा हुआ है। बुधवार को दिल्ली के शकरपुर इलाके से ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी जिसमें बाइक सवार दो शख्स एक घर में घुसते हैं और बच्ची की अपहरण की कोशिश करते हैं। लेकिन उस बच्ची की दिलेर मां बदमाशों से भिड़ जाती है। लेकिन इस तरह की वारदात से लोगों में खौफ है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।