नई दिल्ली : किसी इंसान की हत्या करने वाले किलर तो बहुत सुने और देखे होंगे मगर एक ऐसा मोबाइल किलर जो मोबाइलों की हस्ती को इस तरह मिटाता था कि उस मोबाइल का नामों निशान तक नहीं मिलता था। यह महंगे मोबाइल को खोलकर एक एक पुर्जे को बेच डालता था। iphone के ऑरिजनल पार्ट्स हाथो हाथ बिक जाते थे।
दिल्ली पुलिस के ने दुनिया के सबसे महंगे iphone मोबाइलों की चिटिंग करने वाले अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी शातिराना चाल से लोगों के बेहिसाब कीमती मोबाइलों उड़ाया। दिल्ली का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां इसने अपने शातिराना तरीके का इस्तेमाल मोबाइल उड़ाने के लिए न किया हो। दिल्ली के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा थानों में यह मुलजिम है और तकरीबन 30 मुकदमे इसपर दर्ज हुए हैं।
मगर यह इस बार दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस के जाल में फंस गया है। इसके पास से बड़ी तादाद में मोबाइल फोन और कीमती मोबाइल फोन की एसेसरीज बरामद हुई है। इस आरोपी का नाम अमित शर्मा है जो दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है। जालसाजी करके कीमती मोबाइल उड़ा ले जाना इसका पेशा बन चुका है और यह 2006 से जालसाजी करता आ रहा है। इसने रोज रोज पुलिस और कानून से खुद को बचाने के लिए एक महिला वकील से प्रेम विवाह भी कर लिया था। मगर जब उसको इसके गोरखधन्धे का पता चला तो उसने इससे तलाक ले लिया था।
इस बार इसने दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी में NBCC कम्पनी का नाम लेकर दो लोगों के साथ यही खेल खेला और iphone मोबाइल लेकर फरार हो गया। उसने कोटला मुबारकपुर व जंगपुरा के दो ऐसे कारोबारियों को जिनके पास iphone 11 pro व ihone 10 X मोबाइल फोन थे, को अपने जाल में फांस कर थाना लोधी कॉलोनी के एरिया में NBCC बिल्डिंग की पार्किंग में कोई बहुत बड़ी डील फाइनल करने के लिए बुलाकर उनके मोबाइल फोन लेकर भागकर चीट कर लिया। थाना लोधी कॉलोनी की पुलिस ने उसको पकड़ने की ठान ली। एसीपी कुलबीर सिंह और थाना SHO सुनील ढाका ने इसको पकड़ने के लिए दुकानों और शोरूम से उसकी पहचान के लिए CCTV की तस्वीरें जुटाई। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को तस्वीरें दिखाकर शिनाख्त करवाई। थाने की एक टीम बनाई गई, जिसमें SI जितेंद्र, SI आनंद कुमार, PSI अचल, PSI देवेन्द्र, हैड कांस्टेबल संदीप, सिपाही विजय, आनंद, अमित त्यागी को उन लोकेशन पर लगाया गया।
जहां-जहां उसके द्वारा चिटिंग किए फोन की लास्ट लोकेशन आई थी। पुलिस उसी लोकेशकन के आस पास के बाजारों में सीसीटीवी से मिली तस्वीर के हुलिए के शख्स को तलाशने लगी। CDR निकलवाकर जांच करने लगी लेकिन अपराधी इतना शातिर था कि उसके उस मोबाइल से जो भी इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल थी वो सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों की थी जिनको या तो अपराधी अपना शिकार बना चुका था या उनमे से कुछ लोग शिकार बनते बनते बच गए थे।
लोधी कॉलोनी की पुलिस ने इसे एक चुनौती के रूप में लेते हुवे दिन रात उनका पीछा किया और जहां जहां उसने पिछले 3-4 महीनों में वारदात की थी वहां से वक एक सबूत जुटाने शुरू किए, जो इस दौरान पुलिस ने करीब 400-500 सीसीटीव फुटेज को खंगालकर अपराधी का पूरा हुलिया हासिल कर लिया और उसके पीछे दिन रात लग गए। अपराधी सप्ताह में 2 या 3 शिकार करता था और अपना एक फोन जिसको अपराध के लिए प्रयोग में करता था उससे मजबूरी में अपने शिकार को सिर्फ एक या दो काल इस आत्मविश्वास के साथ करता था कि उसे कोई इस काल से पकड़ ही नहीं पाएगा, क्योंकि ना तो सिम कार्ड उसके नाम पर ओर ना ही किसी अपने जानकार को ही वो उस मोबाइल नंबर से फोन करता है। पुलिस को कुछ दिनों बाद सफ़लता मिल गई यह मोबाइलों फांदेबाज दक्षिण दिल्ली के आईएनए मार्किट में घूमता मिल गया। नए ग्राहक की तलाश में INA मार्किट में आया था और उसके हुलिए के आधार पर थाना लोधी कॉलोनी की पुलिस ने उसको धर दबोचा।
अमित व उसके साथियों प्रदीप, माइकल व संजय के पास से सैकड़ों की तादाद में टुकड़े किए हुए कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस जांच से पता चला है कि लाकडाउन के पीरियड में जमकर लोगों को चूना लगाया है। इसका रौजाना 2 महंगे मोबाइल चीटिंग करने का सिलसिला था। लाकडाउन पीरियड में इसके द्वारा किए गए ठगी के कारनामों के तकरीबन 30 मुकदमे मिले हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।