नई दिल्ली। आखिर मरना कौन चाहता है, जवाब शायद कोई नहीं। लेकिन सच यह भी है एक न एक दिन मौत सबकी होनी है, पर मौत बेवजह हो या कुछ खामियों से हो तो कोई भी मरना नहीं चाहेगा। कोरोना वायरस के कहर का सामना पूरी दुनिया के साथ साथ भारत भी कर रही है। 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं तो करीब 35 लाख आबादी को डर इस बात का है कि वो कोरोना से मरे या ना मरें, भूख से जरूर मर जाएंगे और उनकी पहचान इस प्रवासी मजदूर की।
चेहरे अनेक, एक जैसा दर्द
प्रवासी मजदूरों की की इस तरह की पीड़ा किसी खास राज्य से संबंधित नहीं है। कमोबेश हर राज्यों में प्रवासी मजदूरों की पीड़ा एक जैसी है। यहां यह समझना जरूरी है कि केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से तमाम तरह के उपायों को जमीन पर उतारा गया है। लेकिन प्रवासी मजदूरों को भय सता रहा है कि वो भूख से मर जाएंगे। इस तरह का डर किसी एक मजदूर की नहीं है उसकी कोई खास पहचान भी नहीं है। मजदूरों को तो चिंता सिर्फ इस बात की है आगे क्या होगा
दिल्ली की सड़कों पर दर्द का इजहार
दिल्ली की सड़कों पर प्रवासी मजदूरों का एक समूह उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों के लिए निकल पड़ा। जब उनसे पूछा गया कि वो पैदल क्यों जा रहे हैं जबकि स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, तो जवाब था कि उन्हें ट्रेनों के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए उन लोगों ने पैदल ही घर जाने का फैसला किया है। वो दिल्ली में नहीं मरना चाहते हैं, वो अपने गांव में मरना चाहते हैं।
उस हादसे को भुला पाना आसान नहीं
शुक्रवार की सुबह महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दर्दनाक खबर आई। प्रवासी मजदूरों का एक झुंड जालना से मध्य प्रदेश निकलने के लिए रेलवे ट्रैक पर सफर कर रहा था। करीब 36 किमी की दूरी तय करने के बाद पैर थके आंखों मे नींद आई और रेलवे ट्रैक उनके लिए बिछावन बना। लेकिन मौत की मालगाड़ी उनके ऊपर से निकल गई और घर पहुंचने की आस में सांस हमेशा हमेशा के लिए थम गई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने बचाने की कोशिश की थी लेकिन वो नाकाम रहा। महाराष्ट्र सरकार ने दुख जताते हुए भरोसा दिया तो मध्य प्रदेश की सरकार मे मुआवजे का मरहम लगा दिया। मामला रेल मंत्रालय का था तो उसने जांच बैठा दी। लेकिन उन मजदूरों के परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो गया।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।