नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में राधा स्वामी ब्यास परिसर में 10,000 से अधिक बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड-19 केंद्र बनाया गया है, जहां तैयारियों का जायजा के लिए शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे। इसे सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एवं अस्पताल नाम दिया गया है, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर केंद्र बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चीन में बीते साल नवंबर में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बने किसी भी कोविड केंद्र व अस्पताल से 10 गुना बड़ा है। इसका आकार तकरीबन 20 फुटबॉल फील्ड के बराबर है। यहां भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के 3,000 से अधिक डॉक्टर्स व नर्सों की तैनाती की गई है। देश के इस सबसे बड़े कोविड केयर केंद्र की और भी कई खासियत हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 80 हजार के पार जा चुके हें। शनिवार को भी यहां 2 हजार 948 नए मामले सामने आए और 66 लोगों की मौत हुई। इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 80 हजार 188 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 2 हजार 558 हो गई है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 28 हजार 329 एक्टिव केस हैं, जबकि 49 हजार 301 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।