रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने मंगलवार को दसवीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिणाम घोषित किए हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने passing percentage और इस साल के टॉपर की भी घोषणा कर दी है। रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। बता दें कि इस साल लगभग 6 लाख अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 10वीं के लिए 3.84 लाख और 12वीं के लिए 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।
छत्तीसगढ़ बोर्ड10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। प्रज्ञा ने बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, प्रशांशा राजपूत ने 99.33 फीसदी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और भारती यादव ने 98.67 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया।
12वीं में टिकेश वैष्णव ने टॉप किया
बात करें, 12वीं कक्षा के टॉपरों की तो टिकेश वैष्णव ने 97.80 फीसदी अंक प्राप्त करके टॉप किया है। दूसरे स्थान पर श्रिया अगरवाल रहीं, जिनके 97 फीसदी अंक आए हैं। वहीं, तनु यादव 96.06 अंक प्राप्त करके तीसका स्थान पर रहीं। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 73.62 फीसदी पास और 12वीं 70.69 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस साल की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से बाजी मारी है।
ऐसे चेक करें CGBSE 10th 12th का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ में 10वीं क्लास में कुल 78.38 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं, 12वीं में ये आंकड़ा 82.02 फीसदी का है।